कोटद्वार साईबर पुलिस ने 10 लाख की ऑनलाइन ठगी से पीड़ित व्यक्ति के पैसे दिलाए वापस

साइबर सेल कोटद्वार में पंकज चौहान,निवासी-नन्दन कालोनी पदमपुर सुखरो द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उन्होंने बताया कि आवेदक का सिम काफी समय से बंद चल रहा था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिम का दुरूप्रयोग कर ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से वादी से खाते में 10,00,000/- रूपये की धनराशि लोन करायी गयी तथा पूरी धनराशि को अलग-अलग खातो में ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी की गयी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल कोटद्वार को निर्देशित किया गया।

साइबर सेल कोटद्वार टीम द्वारा उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र में त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयास करते हुए भिन्न-भिन्न बैंकों से जानकारी जुटाकर उक्त आवेदक से ठगी गयी ऑनलाइन 10,00,000/- रूपये की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। आवेदक द्वारा पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपील

1.अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।

2.अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।

3.अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।

4.आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कम्पलेन्ट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं।

5.जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।

साईबर पुलिस टीम

1-उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान(प्रभारी साईबर सैल)

2-अ0उ0नि0 दीपक अरोड़ा

3-म0हे0का0 विमला नेगी

4- कानि0 अरविन्द राय

5-हे0का0 आशीष नेगी

6-कानि0 अमरजीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *