कोटद्वार में बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल के लिए चयनित। बलूनी ग्रुप देने जा रहा कोटद्वार के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात

कोटद्वार के शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सलेक्शन ट्रायल्स अंडर 15 में बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के बच्चों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। अपने प्रदर्शन के चलते स्कूल के तीन छात्र शौर्य भट्ट, अरनव रावत और राघव चौधरी और एक छात्रा यावी उपाध्याय का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। इस अवसर पर बलूनी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने बताया कि ये सभी बच्चे स्कूल में संचालित आर्चरी एकैडमी में काफी लंबे समय से प्रशिक्षण ले रहे है। उनकी सफलता का श्रेय उनके कोच और उनकी मेहनत को जाता है बलूनी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने सभी चयनित छात्रों और छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की और बताया कि बलूनी पब्लिक स्कूल में इसके अलावा शूटिंग, क्रिकेट, फुटबॉल एकेडमी वर्तमान में संचालित है। जिसमें 100 से अधिक बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं, और आगामी 12 मार्च को विद्यालय में एक विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास होना है जिसमें इंडोर गेम्स में कबड्डी बैडमिंटन बॉक्सिंग आदि की अकादमी की सुविधा क्षेत्र के बच्चों को प्रदान हो सकेगी। जिससे खेलो की दृष्टि से कोटद्वार का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *