कोटद्वार के छात्र प्रियांशु भट्ट को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी कोटद्वार के पूर्व छात्र प्रियांशु भट्ट लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसी कम में भारत सरकार के नीति आयोग से सर्टिफाइड संस्था ‘सैल्यूट अचिवर्स अनरेबल फाउंडेशन द्वारा उन्हे डॉक्टरेट की उपाधि “लीडरशिप और समाजिक कार्य” के लिए दी गई। प्रियांशु लगातार समाज के प्रति समर्पण और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। समाज में हर समुदायों और व्यक्तियों पर समान रूप से एक स्थायी प्रभाव डालने के लिए प्रियांशु को संस्था ने यह उपाधि प्रदान की है। इससे पहले प्रियांशु भट्ट को द भारत न्यूज चैनल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा तथा जनमानस को जागरूक करने के लिए भी ‘नेशनल यूथ इन्सप्रेशन अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया जा चुका है। प्रियांशु भट्ट सामाजिक संस्था ‘डू समथिंग सोसायटी’ के सक्रिय सदस्य के रूप में भी निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं। प्रियांशु ने अपनी इस उपलधि का श्रेय विशेष रूप से अपने गुरू मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ व अपनी माता-पिता को दिया। मात्र 20 वर्ष के प्रियांशु भट्ट डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने वाले ऐसे युवा हैं, जिनमें समाज सेवा का जुनून है। कोरोना काल रहा हो या फिर ‘वोमन ऑफ वंडर’ नाम से प्रतिवर्ष सम्मान समारोह, प्रियांशु लगातार सामाजिक चेतना के लिए प्रयासरत रहते हैं। छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपाधि से अलंकृत होने पर विद्यालय परिवार ने प्रियांशु सहित उनके माता-पिता का मार्त्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इससे पहले 2023 में उनका सलेक्शन राजस्थान विधानसभा एवं हिमाचल विधान सभा में अपने विभिन्न सुझाव एवं कार्यों से समाज में किस प्रकार उन्नति एवं देश की प्रगति के सुझाव देने हेतु उनका चयन “एक दिन के विधायक” की भूमिका के तौर पर भी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *