जम्मू-कश्मीर में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए बीएसएफ के एएसआई जगदीश सिंह के घर कोटद्वार के देवरामपुर तल्ला पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उनके परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। नेगी जी ने शहीद के वृद्ध पिता से विशेष रूप से भेंट की और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि “आपका बेटा देश के लिए बलिदान देकर अमर हो गया है। आपका त्याग और उनका साहस देश कभी नहीं भूलेगा।”शहीद जगदीश सिंह अपने पीछे दो छोटे पुत्रों को छोड़ गए हैं, जिनका भविष्य संवारने के लिए नेगी जी ने हर संभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, “इन बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। यह बच्चे हमारे समाज का भविष्य हैं और इनके लिए हर आवश्यक मदद की जाएगी।”
शहीद के परिवार के साथ इस मुलाकात के दौरान नेगी जी ने गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि “शहीदों का बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता है। उनके परिवार की देखभाल करना समाज और सरकार का दायित्व है।” उन्होंने राज्य सरकार से भी शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता और बच्चों के भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।