भारतीय संविधान की शपथ , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:- महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. डी. एस. नेगी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के ए .पी .जे. अब्दुल कलाम सभागार में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो.डॉ. बसंतिका कश्यप ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन गर्व और गौरव का दिन हैl 26 नवंबर 1949 के दिन देश की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था l संविधान दिवस का मतलब देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है lतत्पश्चात राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ संत कुमार के द्वारा सभागार में उपस्थित सम्मानित शिक्षक और छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की उद्देशिका के माध्यम से देश की सेवा और संविधान के सम्मान की शपथ दिलाई lकार्यक्रम की आयोजक प्रो. डॉ .ऐश्वर्या राणा डॉ. संत कुमार ने भारतीय संविधान के विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता/ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया l उपरोक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र/ छात्राएं ने प्रतिभाग किया क्विज प्रतियोगिता में मनदीप सिंह – B.ed प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर रहे l जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में सुहानी थपलियाल बीएससी पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रहेl आसिफा परवीन बीएससी प्रथम सेम द्वितीय स्थान तथा विकास रावत बी .एड. प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे, अमन वी. ए. तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ.ऐश्वर्या राणा तथा डॉ. संत कुमार ने संयुक्त रूप से किया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो. डा. आदेश कुमार, प्रो. डॉ अभिषेक गोयल, प्रो. डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, प्रो. डॉ. Junish कुमार प्रो. डॉ. नीति भट्ट , प्रो. डॉ. कपिल थपलियाल प्रो. डॉ सुरेश कुमार प्रो. डॉ .पूनम गैरोला प्रो. डॉ. धर्मेंद्र कुमार ,प्रो.डॉ.धर्मेंद्र दिवाकर कार्यक्रम में सहयोगी रहे श्री राजदीप भट्ट ,श्री राजवीर बिष्ट ,श्री दिनेश कुमार, श्री राजेंद्र आदि