राजधानी दिल्ली से कोटद्वार के लिए चलने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कई घंटे देर से चली। इस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कोटद्वार से दिल्ली जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोमवार को दिल्ली से कोटद्वार आ रही ट्रेन अपने निर्धारित समय से सात घंटे देर से हापुड़ जंक्शन और गजरौला जंक्शन पर पहुंची। यह ट्रेन बिजनौर स्टेशन पर करीब छह घंटे देर से पहुंची। दिल्ली-कोटद्वार रूट पर नजीबाबाद जंक्शन और आखिरी स्टेशन कोटद्वार पर ट्रेन निर्धारित समय से करीब छह घंटा विलंब से पहुंची, यानी जितना सफर दिल्ली से कोटद्वार का है उतने ही घंटे और देर से पहुंची। सोचने की बात है की जब देश में जन शताब्दी जैसी ट्रेनों के ये हाल है तो बाकी ट्रेन का क्या हाल होता होगा।