कोटद्वार में मटन और चिकन शॉप की अवैध रूप से बिक्री, खुले स्थान में बिक्री, बिना लाइसेंस के दुकान का संचालन और दुकान से फैलने वाली गंदगी को लेकर आए दिन शिकायते मिलने के बाद भी नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके बाद आम पड़ाव के लोगों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल का सहारा लेना पड़ा। सीएम हेल्पलाइन-1905 पोर्टल पर इस संबंध में दर्ज हुई शिकायत संख्या-599787, 599783, 600386, 600393, 601083, 596636, 596635 और 596623 के संबंध में कल नगर निगम कोटद्वार की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध रूप से संचालित फिश/ बकरे के मीट की दुकानों पर गंदगी होने पर छापेमारी कर जुर्माने के तौर पर 2,300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया तथा दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये गये कि अपनी दुकानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे और जहा-तहा गंदगी न करें। साथ ही कहा की यदि दुबारा गंदगी की गई तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिसके बाद दुकानों के पास ब्लीचिंग का छिड़काव भी कर दिया गया।