पौड़ी जनपद का कोटद्वार हो या राज्य की सीमा से लगा यूपी का जनपद बिजनौर. दोनो में आए दिन प्रॉपर्टी डिलिंग को लेकर विवाद होते रहते है। आज यूपी के जनपद बिजनौर में हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर बिजनौर शहर में बुधवार की शाम को प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर दोनों हमलावर बाइक से फरार हो गए। वही, पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। बिजनौर शहर से सटे हुए गांव आदमपुर स्थित मन्नू पुरम कॉलोनी निवासी सुशील कुमार (45) पुत्र रामदिया श्री हॉस्पिटल के पास स्थित दुकान पर गया था, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे दो नकाबपोश हमलावरों ने कनपटी से सटाकर सुशील कुमार पर गोली चला दी। घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित सेंट मैरी चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची। जहां से गंभीर रूप से घायल सुशील कुमार को अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। उनके बाद अन्य पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने की वजह को भी तलाशा जा रहा है। आपको बता दें की कोटद्वार में भी कुछ प्रॉपर्टी डीलर है जो कोटद्वार नजीबाबाद और बिजनौर में लंबे समय से प्रॉपर्टी का काम करते है जिनके कारण ही कोटद्वार में जमीन के रेट सोने चांदी के रेट की तरह हो गए है। ऐसे में हत्या के मामले में यूपी पुलिस कोटद्वार के प्रॉपर्टी डीलरो से भी पूछताछ कर सकती है।