ओवरलोड मिट्टी के डंपरों से उड़ती धूल से हो सकता है बड़ा हादसा

रुड़की। मंगलौर क्षेत्र के लढोरा में खनन के ओवरलोड़ डम्पर आखिर किस के इशारो पर भीडभाड़ वाले क्षेत्र में दौड़ रहे हैं। वहीं लंढोरा में खनन के डंपर से 2 दिन पहले भी बड़ी घटना हुई है जिससे दो युवाओं के ऊपर डंपर चढ़ गया था। और जिले में भी खनन के डम्पर से कई घटनाएं हो चुकी है और कई बार लोगो ने ओवरलोडिंग खनन के डंपरो के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया है। वहीं क्षेत्रय पुलिस को टूव्हीलर वाहन पर तीन सवारी ही दिखाई देती है। ओर क्षेत्रय जनता के वाहनो को रोक कर चेकिंग कर मोटी रकम के चालान भी काटे जाते है। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस को ओवर लोड़ खनन के डम्पर नही दिखाई देते जो रोड़ पर चलने वाले लोगों की आँखों में ओवर लोड़ खनन के डंपरो से उड़कर मिट्टी डलती दिखाई नहीं देती जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। वही सूत्रों की माने तो खनन माफिया आधे खनन के डम्परों को ही ई-रवन्ने जारी करते है बाकी आधे डम्पर बिना रवन्ने के चल रहे है जिस्से राजस्व को लाखों का चुना लगाया जा रहा है। अब इसमे खनन अधिकारी वह क्षेत्रय पुलिस की मितिभगत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *