Google Map से रास्ता देखकर नदी में जा गिरी कार, बाल बाल बची 4 लोगों की जान

गूगल मैप्स पर अधिक भरोसा करना खतरनाक हो सकता है, जैसा कि केरल में हुआ. हैदराबाद से आए पर्यटकों की कार भारी बारिश में गूगल मैप्स के गलत निर्देशों के कारण नदी में जा गिरी.

Google Maps को फॉलो करते-करते नदी में जा गिरी गाड़ी, बाल बाल बची 4 लोगों की जान

गूगल मैप्स फॉलो करते-करते नदी में जा गिरी गाड़ी

Google Maps: मॉर्डन टेक्नोलॉजी के जमाने में हम कहीं भी चल देते है, चाहे हमे उस जगह का रास्ता पता हो या नहीं. असल में, हमें गूगल मैप्स पर पूरा भरोसा होता है कि वो हमें सही दिशा दिखा देगा और हम बिना किसी अनजान व्यक्तियों से रास्ता पूछे अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे. हालांकि, कई बार टेक्नोलॉजी पर ज्यादा भरोसा करना भारी पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ केरल में हैदराबाद के कुछ टूरिस्ट्स के साथ, गूगल मैप्स के बताये रस्ते पर चलने से इनकी गाडी नदी में जा गिरी.

गूगल मैप्स से हुई गलती

 

गूगल मैप्स पूरी दुनिया में एक काफी पॉपुलर और ट्रस्टेड मैप सर्विस है, इसका इस्तेमाल बहुत लोग किसी नए रास्ते और जगह पर जाने के लिए करते है. पर Google Maps कई बार गलत रास्तों पर ले जाता है और ऐसा इसने फिर किया और इस बार ये मामला केरल से सामने आया है.

 

 

हैदराबाद से आए हुए कुछ लोग साउथ केरल के कुरुप्पनतरा में थे और गूगल मैप्स के बताए रास्ते पर चल रहे थे. गूगल मैप्स के बताये रास्ते पर चलने की वजह से ये लोग मुसीबत में फंस गए. ये शुक्रवार देर रात का मामला है. 4 लोग अपनी गाड़ी में अलप्पुझा की और जा रहे थे, जिन रास्तों पर यह लोग गाड़ी चला रहे थे. वहां पर तेज़ बारिश होने की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ था, और साथ ही इनको इस इलाके के बारे में ज्यादा पता भी नहीं था.

 

 

पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाई जान

 

इस वजह से ये लोग गूगल मैप्स द्वारा बताए जा रहे रास्ते पर चल रहे थे. इसी बीच उनकी गाड़ी नदी में जा गिरी. कार में सवार सभी 4 लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद ने बचा लिया. इस हादसे में उनकी कार नदी में ही डूब गई पर गाड़ी को भी बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. ऐसा हादसा पहले भी हो चूका है, पिछले साल अक्टूबर में गूगल मैप्स के बताए रास्ते पर दो डॉक्टर अपनी गाड़ी चला रहे थे, और उनकी कार नदी में गिर गई और दोनों डॉक्टर की जान उस हादसे में चली गई.

 

केरल पुलिस ने इन जैसे मामलों को देखते हुए चेतावनी जारी करी है कि, अगर मानसून के सीजन में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे है तो सवधान हो जाए, अगर अनजान रास्तों पर जाने के लिए Google Maps का सहारा लेते है तो, बहुत ज़्यादा सावधान और सचेत रहने की जरुरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *