हरिद्वार में महिला दरोगा की हरकत से पुलिस की छवि धूमिल। आम जनता, अधिवक्ता संघ और पुलिस वोलेंटियर्स में आक्रोश। कार्यवाही की मांग

जनपद हरिद्वार पुलिस राज्य की एक मात्र ऐसी पुलिस है जिसका सामना आए दिन देश भर के अलग अलग राज्य के अलग अलग तरह के लोगों से होता है, धर्मनगरी हरिद्वार में कठिन परिस्थितियों में अक्सर पुलिस द्वारा बनाए गए पुलिस वोलेंटियर उन्हें हर संभव सहयोग करते है जिससे उनके कार्य ट्रेफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने के आसानी हो और देवभूमि उत्तराखंड पुलिस की छवि हमेशा सकारात्मक बनी रहे। लेकिन हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा रीना कुंवर द्वारा अपने ही जनपद और राज्य की पुलिस की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। दरअसल दो दिन पूर्व उत्तराखंड पुलिस वोलेंटियर रीमा हरिद्वार जनपद की रानीपुर कोतवाली में एक जानकारी लेने के लिए पहुंची जहा महिला दरोगा द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे राज्य भर के पुलिस वोलेंटियर में आक्रोश है। साथ ही रीमा एक एडवोकेट है तो उनके साथ हुई इस अभद्रता से जनपद हरिद्वार बार एसोशियेशन में भी पुलिस के प्रति आक्रोश है। एसएसपी हरिद्वार को लिखे गए शिकायती पत्र के रीमा द्वारा ये पूरा घटनाक्रम बताते हुए आरोपी महिला दरोगा रीना कुंवर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है साथ ही मीडिया को बताया की ऐसे पुलिस कर्मियों के कारण आम जनता पुलिस के आगे अपनी बात रखने में डरेगी जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे। फिलहाल इस घटना से पुलिस के सहयोगियों में, आम जनता मे और अधिवक्ताओं में हरिद्वार जनपद की थाना रानीपुर पुलिस को लेकर आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *