लक्ष्य कोचिंग इंस्टिट्यूट कोटद्वार इस वर्ष से NDA के लिए एक नया बैच शुरू करने जा रहा है जो की कोटद्वार का सबसे पहला बैच होगा, जो ख़ास तौर पर सिर्फ NDA के छात्रों के लिए होगा। इंस्टिट्यूट के प्रबंधक ने बताया कि इससे पहले NDA जैसी महत्वपूर्ण कोचिंग के लिए छात्र-छात्राओं को कोटद्वार शहर से दूर देहरादून, दिल्ली जैसे शहरों में कोचिंग के लिए जाना पड़ता था और साथ ही महंगी फीस भी देनी पड़ती थी, लेकिन अब कोटद्वार में स्पेशल NDA की तैयारी लक्ष्य कोचिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा कराई जाएगी जो की बाहरी शहरों की कोचिंग फ़ीस के मुकाबले काफ़ी कम फीस में होगी और हर वर्ग के छात्र अपनी तैयारी पूरी लगन और मेहनत से कर कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।NDA के छात्रों के लिए 14 अप्रैल 2024 (Sunday) को लक्ष्य कोचिंग इंस्टिट्यूट में स्कॉलरशिप टेस्ट कराया जा रहा है। जिसमें छात्रों को टेस्ट के साथ-साथ NDA की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी और NDA एग्जाम कैसे क्वालीफाई किया जाए यह भी बताया जाएगा।
NDA स्कॉलरशिप टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपए तक की NDA कोचिंग की फ़ीस में राहत मिलेगी। इस NDA स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए नंबरों पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
7895154111
8178584496