हफीजुर्रहमान (टांडामाईदास)
उत्तर प्रदेश: बिजनौर के नजीबाबाद मे सुबह सुबह हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा। तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी हादसे मे कार सवार एक कांस्टेबल सहित चार लड़को की हुई मोके पर ही दर्दनाक मौत। परिजनों मे मचा कोहराम बीमार को देखने के लिए अस्पताल जा रहे थे चारो लड़के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा।
उत्तर प्रदेश: बिजनौर के नजीबाबाद मे सुबह सुबह हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा। तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी हादसे मे कार सवार एक कांस्टेबल सहित चार लड़को की हुई मोके पर ही दर्दनाक मौत। परिजनों मे मचा कोहराम बीमार को देखने के लिए अस्पताल जा रहे थे चारो लड़के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा।
नजीबाबाद के गांव गुनियापुर में जहां पर सुबह के वक्त एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है की ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गई कार मे एक कांस्टेबल सहित 4 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है की चारों में से किसी की माता का इलाज ऋषिकेश मैं चल रहा है जिनको देखने के लिए चारों लोग कार में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान रात लगभग 3 बजे के आसपास नजीबाबाद के गुनियापुर गांव के पास ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से कार पलटी गई हादसे मे 4 लड़को की मोके पर ही मौत हो गई।
चारो लड़के जनपद अमरोहा के सरकड़ा गांव के बताए जा रहे है। मरने वालों मे एक पुलिसकर्मी भी है। जिनका नाम परविंदर बताया जा रहा है। जो इस वक्त रामपुर सिविल लाइन में तैनात थे। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और चारो के शवो को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
वही स्थानीय लोगो की भीड़ मोके पर जमा हो गई चारो लड़को के शव अलग अलग पड़े मिले जबकी कार का भी चूरा चूरा हो गया उधर सुबह सुबह हुए बड़े हादसे मे 4 लड़को की मौत हो जाने से पूरे बिजनौर मे हड़कंप मच गया पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही