अवनीश अग्निहोत्री(कोटद्वार) कोटद्वार नगर में अब दो पहिया वाहन पर पीछे की सवारी का हेलमेट पहनना अनिवार्य हो चुका है, वैसे तो ये नियम पहले से ही लागू है लेकिन वाहन चालकों की नाराजगी है की छोटे से शहर कोटद्वार में सुविधाएं कम और नियम शख्त कर दिए गए है। साथ ही इस नियम का पर्याप्त प्रचार प्रसार न होने से भी वाहन चालकों की नाराजगी है। बीते 4 मार्च को एक चालक द्वारा हेलमेट लगाकर कौड़ियां चेकपोस्ट के निकट से गुजरने पर कुछ देर बाद फोन पर आए मेसेज से चालक को जानकारी मिली की पीछे बैठी सवारी के हेलमेट न लगाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत उनका चालान कर दिया गया है, जिसका प्रमाण कौड़ियां में लगाए गए कैमरा में स्पष्ट दिख रहा है। ये चालान किसी परिवहन विभाग के कर्मचारी द्वारा नही बल्कि कैमरा में आए फुटेज से हुआ है। इस संबंध में ARTO कोटद्वार शशि दुबे ने बताया की कौड़ियां चेकपोस्ट पर काफी समय पहले से ही केमरे लगे है जो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने पर फोटो सेव करते है और उनका चालान होता है साथ ही बताया की कौड़ियां दो राज्यों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है जिस कारण ऐसे स्थानों पर वाहन दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा होती है इसलिए चालक की सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए ये प्रक्रिया शुरू की गई है। आपको बता दें की हालही में एसएसपी पौड़ी द्वारा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सौजन्य से कोटद्वार में सुरक्षा की दृष्टि से कई जगह केमरे लगाए गए है जिसका कंट्रोल रूम कोतवाली कोटद्वार में है लेकिन परिवहन विभाग द्वारा जिन कैमरा से चालान हो रहे है वो इससे पहले से लगे है जो परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए है।