वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए, द हंस फाउंडेशन द्वारा छात्र-छात्राओं की डाडामंडी बाजार में, जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों को वनों के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही द हंस फाउंडेशन ने वनों को वनाग्नि की घटना से रोकने के लिए एक मिशन शुरू किया है, जिसमें ग्रामीणों को अपने वनों को बचाने के लिए जागरूक किया जाता है।बुधवार 13/3/2024 को द हंस फाउंडेशन द्वारा डाडा मंडी बाजार में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डाडा मंडी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेसिंज्ञाना राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेसिंज्ञाना के छात्र-छात्राओं के साथ डाडा मंडी बाजार में जागरूकता रैली निकाली, रैली के माध्यम से आमजन को वनों की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ती रहती है अगर कहीं जंगल में आग की घटना हो तो तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी जाए।
आज की कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डाडामण्डी के प्रधानाचार्य रोशन सिंह रावत, अध्यापक श्री नितिन कुमार, श्री मनमोहन, श्री बृजमोहन शर्मा, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधु जोशी, श्री विनोद सिंह चौहान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेसिंज्ञाना से श्रीमती विजयपाल, प्रधानाध्यापिका क्षेत्र पंचायत लोषण श्रीमती सुनीता देवी वन सरपंच मलेथा, सिराई ,बुबई मलेथा के फायरफाइटर व द हंस फाउंडेशन से ब्लॉक समन्वय श्री गिरीश खरोला व मोटीवेटर संगीता देवी मौजूद रहे।