कोटद्वार में कोतवाली पुलिस अपराध नियंत्रण में लगातार नाकाम साबित हो रही है, ज्यादातर मामलों में कोतवाली के जिम्मेदार अधिकारियों को ही नही पता होता की कब, कहा, क्या घटना घट गई। कल कोटद्वार मुख्य बाजार में एक साथ 5 दुकानों के ताले टूटने और चोरी होने की घटना के बाद से व्यापारियों और स्थानीय जनता में पुलिस के खिलाफ आक्रोश तो था ही अब दो दिन से कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चोरी होने का मामला भी सामने आया है। पहले गाईनी वार्ड से एक महिला डॉक्टर का मोबाइल चोरी हुआ और अब एक नर्स के बैग से दो हजार रुपए और मोबाइल चोरी हो गया। इस मामले में पुलिस को शिकायत भी की गई है और चोर CCTV में भी साफ दिख रहा है लेकिन हैरानी की बात है की कोटद्वार में थाने के पास ही लगातार चोरी हो रही है तो बाकी कोटद्वार नगर का क्या हाल होगा। ऐसे में ASP और CO को कोटद्वार कोतवाली के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करनी चाहिए वरना आम जनता एक बार फिर थाने-चौकी की बोली लगाकर पोस्टिंग देने की बात कहने लगेगी, क्योंकि इतना कुछ होने के बाद भी ट्रांसफर या सस्पेंड जैसी कार्यवाही नही होती है तो जनता का पुलिस से और कानून व्यवस्था से भरोसा उठने लगेगा।