पौड़ी जनपद में रिखणीखाल पुलिस ने दो लाख मूल्य की 116 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोग फरार हो गए हैं। पुलिस ने तस्करी में उपयोग होने वाले वाहन को सीज कर दिया गया है।
थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि 13 जनवरी की रात को गश्त के दौरान एक कार को रोका गया। मौके से वाहन में बैठे अन्य तीन व्यक्ति पुलिस की गाडी देखकर फरार हो गये। शक होने पर वाहन की सघन तरीके से अनुभव के आधार पर चैकिंग की गयी तो वाहन में पीछे की तरफ फ्लौर केबिन पुलिस की नजरो से बचने के लिये बनाया गया पाया गया। जिसमें तलाशी लेने पर 13 प्लास्टिक की पन्नुमा बैग में अवैध गांजा भरा हुआ मिला। गांजे का मौके पर परिवहन करने का लाईसेन्स तलब करने पर चालक नही दिखा पाया, गांजा की मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर व चालक राजेश काला निवासी कोटद्वार पौडी गढवाल उम्र-39 वर्ष को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। मौके से फरार हुए अभियुक्तगणो को मुकदमा में वांछित किया गया, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।