कोटद्वार में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह की महिला अनामिका मैठाणी गिरफ्तार

पिछले वर्ष अगस्त माह में अमित जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके जीजाजी स्व0 बद्रीविशाल पुत्र स्व0 उमाकान्त निवासी कालाबड़ के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र कर वादी के जीजाजी स्व0 बद्रीविशाल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किरण देवी निवासी कोटद्वार को धोखाधड़ी से 23 लाख में बेच दिया है इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-173/2023, धारा-406/419/420/467/468/471/120(बी) भा0द0वि पंजीकृत किया गया।इस मामले में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही मुखबिरों की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर दिनांक 21.10.2023 को अभियुक्त 1. कौशर पत्नी मकबुल अहमद, निवासी कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल, 2. भूपेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल, 3. गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुख्य अभियुक्ता अनामिका मैठाणी अभियोग उपरोक्त में काफी समय से फरार चल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने अब अभियुक्ता अनामिका मैठाणी को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम पता

1. श्रीमती अनामिका मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी, निवासी वार्ड न0-11 गोनियाल मार्केट देवी रोड सिताबपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल

 

पंजीकृत अभियोग

1- मु0अ0स0 173/2023 धारा 406/419/420/467/468/471/120(बी) भादवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *