कोटद्वार में कब्रिस्तान की जमीन पर भाजपा कार्यालय स्थापित करने के मंसूबों पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पानी फेर दिया है। दरअसल कुछ दिन पहले मीडिया में इस खबर को दिखाने के बाद अब वक्फ बोर्ड ने मामले की जांच वक्फ बोर्ड के सीईओ सैयद सिराज उस्मान को सौंप दी है उन्हे कोटद्वार जाकर मामले की जांच करते हुए तथ्य जुटाने को कहा गया है। शादाब शम्स ने कहा कि जो भूमि कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है जिसके तमाम अभिलेख बोर्ड को उपलब्ध कराए गए है। उन पर जांच की जायेगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कोटद्वार के कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसे बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि बीजेपी कार्यालय के नाम पर दर्ज है लेकिन कब्रिस्तान की भूमि जिस व्यक्ति के द्वारा बेची गई है उसकी भी जांच की जायेगी है । उन्होंने कहा अभी जांच के लिए टीम गठित की गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल खसरा संख्या 95,96 पूर्व में कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज दिखाई गई है जबकि वर्तमान में खसरा संख्या 96, 97खा बीजेपी कार्यालय के नाम पर दिखाया गया है पूर्व में मामले की जांच हुई तो रिपोर्ट अलग अलग दिखाई गई है जिस पर वक्फ बोर्ड ने भी संदेह व्यक्त किया है। वही जांच शुरू होने पर आसपास के होटल, रेस्टोरेंट, वैडिंग प्वाइंट सहित अन्य निर्माण पर भी गाज गिर सकती है।