कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से कैरियर मेंटरशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने आईटी के क्षेत्र होने वाले बदलाव और कंप्यूटर साइंस की आधुनिक तकनीक की जानकारी ली।
बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर आयोजित कार्यशाला का संस्थान के एमडी श्री बीएस नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से आईटी की आधुनिक तकनीक को सीखकर अपना भविष्य बनाने की अपील की।
इस अवसर पर एक सॉफ्टवेयर कंपनी से आए विशेषज्ञ संदीप भंडारी ने बीसीए और बीएससी आईटी के करीब 110 छात्र छात्राओं को कंप्यूटर साइंस की बारीकियों की जानकारी दी। उन्होंने कोडिंग, ट्रेनिंग प्रोग्राम, एआई तकनीक और मशीन लर्निंग प्रोग्राम की बारीकियां बताई। उन्होंने कहा कि संस्थान में कंप्यूटर साइंस की शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को उनकी सॉफ्टवेयर कंपनी में रोजगार का अवसर दिया जाएगा।
इस अवसर पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार , कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष विजयश्री खुगशाल, आशुतोष द्विवेदी, आशुतोष वशिष्ठ, संदीप आर्य आदि मौजूद रहे।