कोटद्वार “के प्राइड” सिनेमा पर लगा जुर्माना, GST टीम ने ग्राहक की शिकायत पर की कार्यवाही

कोटद्वार में ग्राहक को गलत बिल देने के संबंध में राज्य कर विभाग ने कार्यवाही की है। कोटद्वार राज्य कर कार्यालय के सहायक आयुक्त मोहम्मद यासिर ने बताया की बीते 1 अगस्त को काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार निवासी एडवोकेट अवनीश अग्निहोत्री द्वारा तड़ियाल चौक स्थित के प्राइड सिनेमा के खिलाफ शिकायत की गई थी की सिनेमाघर के रेस्टोरेंट स्टाफ द्वारा उन्हें दिए गए बिल में GST नंबर नही था जबकि रेस्टोरेंट काफी पुराना है और उसमे बिकने वाले सामान की कीमत के अनुसार वो छोटे रेस्टोरेंट की श्रेणी में यानी GST के दायरे से बाहर नहीं हो सकता। साथ ही इसका ऑनलाइन पेमेंट करने का स्क्रीनशॉट भी दिया जिससे रेस्टोरेंट स्टाफ अपने बिल को नकार न सके। ऐसे में सिनेमाघर द्वारा ग्राहकों से अच्छी खासी रकम लेने के बाद उस पैसे का हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार को ना देना सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाना है जबकि ग्राहक रेस्टोरेंट में उस सामान की पूरी रकम दे रहा है। इस शिकायत के बाद GST की टीम द्वारा के प्राइड सिनेमा के रेस्टोरेंट पर जाकर निरीक्षण किया और पाया की रेस्टोरेंट GST में पंजीकृत है लेकिन ग्राहक को गलत बिल दे रहा है। ऐसे में पहले KAY CINEMAS को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने के कारण KAY CINEMAS रेस्टोरेंट के खिलाफ 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। ऐसे में सभी ग्राहकों से अपील है की बिल अवश्य लें, सही बिल लें और संभव हो सके तो ऑनलाइन पेमेंट ही करें जिससे विभाग को शिकायत मिलने पर जांच करने में आसानी हो सके।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ग्राहकों में जागरूकता लाने के लिए राज्य कर विभाग में बिल लाओ इनाम पाओ योजना की भी शुरुआत की है जिसमे ग्राहक दुकानदार से बिल लेकर BLIPUK मोबाईल एप पर ऑनलाइन अपलोड कर सकता है जिसके बाद लकी ड्रॉ में ग्राहक को इनाम भी मिल सकता है कोटद्वार सहित पूरे राज्य भर में इस योजना के तहत कई लोग इनाम पा चुके है जिसकी पूरी जानकारी इंटरनेट पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *