कोटद्वार में जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर जमीन बेचने वाला गिरफ्तार, कोर्ट को करता रहा गुमराह। लगातार बढ़ रहे जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले

पिछले वर्ष अक्टूबर माह में शीला देवी निवासी झण्डीचौड़ ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि पुरुषोत्तम नाम के व्यक्ति जो अपने आप को वादिनी के भाई सतीशपाल सिंह उर्फ सत्यपाल का पुत्र बताता है ने वादिनी के भाई सतीशपाल सिंह उर्फ सत्यपाल को झूठे एवं बनावटी तौर पर सन 1998 से लापता बताते हुए न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन कोटद्वार गढ़वाल के समक्ष एक दीवानी वाद संख्या 08/2019 पुरुषोत्तम बनाम- सतीशपाल दायर करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष झूठे दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत करके एवं माननीय न्यायालय को गुमराह करते हुए वादिनी के भाई के जीवित रहते हुये माननीय न्यायालय में उसे मृत घोषित कर दिया और पुरुषोत्तम द्वारा ग्राम पश्चिमी झण्डीचौड़, पट्टी हल्दूखाता, कोटद्वार की 0.079 हैक्टेयर भूमि व ग्राम पूर्वी झण्डीचौड़ पट्टी हल्दूखाता, कोटद्वार की 0.096 हैक्टेयर भूमि की खाता खतौनी में वादिनी के भाई के स्थान पर भूमि का दाखिल-खारिज कर भूमि को अपने नाम पर करवा दिया। वादिनी द्वारा बताया गया कि मेरा भाई सतीशपाल अभी जीवित है एवं स्वस्थ है जो मेरे साथ ही रहता है। साथ ही वादिनी के भाई ने वर्ष 2009 से वर्ष 2015 के मध्य समय-समय पर अपनी भूमि क्रय और विक्रय की हैं। जिससे स्पष्ट है कि वादिनी का भाई लापता नहीं है तथा पूर्वी इण्डीचौड़ कोटद्वार में निवास करता चला आ रहा है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-255/2022, धारा 420 भादवि बनाम पुरुषोत्तम आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग उपरोक्त में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही मुखबिरों आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर दिनांक 10.05.2023 को अभियुक्त 1. सुनील 2. पुरुषोत्तम 3-पुष्पा देवी एवं 20.05.2023 को अभियुक्त 1. महेंद्र, 2. यतेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियुक्त सुरेश चन्द्र अभियोग उपरोक्त में काफी समय से फरार चल रहा था, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी परन्तु शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था। फरार अभियुक्त सुरेश चन्द्र पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा ₹ 5,000/- का ईनाम घोषित किया गया था।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये स्वयं मॉनिटरिंग करते हुये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये फरार अभियुक्त सुरेश चन्द्र की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से कई दिन तक दिल्ली में ही डेरा जमाने के बाद अभियुक्त सुरेश चन्द्र को दिनांक 21.10.2023 को मुकुंदपुर बोराड़ी दिल्ली से किया गिरफ्तार गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

नाम पता अभियुक्त

1. सुरेश चन्द्र पुत्र सोहन लाल, निवासी पूर्वी झण्डीचौड़ कलालघाटी, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *