भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के सभागार मे आज सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित l महाविद्यालय की आईoक्यूoएoसी के तत्वधान में आयोजिय कार्यक्रम में इस सत्र में समर्थ पोर्टल से प्रवेशित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के जुलाई,अगस्त, सितम्बर में सर्वाधिक उपस्थित छात्र छात्राओं में वाणिज्य संकाय से साक्षी 85.7%,विज्ञान संकाय से अदीप सिंह 83%एवं कला संकाय से खुशी 95.4% के साथ कक्षाओं में उपस्थित रहे! प्राचार्य प्रो0डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा उन्हे मेडल से सम्मानित किया। प्रचार्य द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण से छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ी है,छात्र छात्राओं के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है जिस हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर बी0ए0बी0कॉम बी0एस0सी0 में अधिकतम उपस्थीति सुनिश्चित करने हेतु इस वर्ष से आइ0क्यू0ए0सी0 के तत्वधान में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आइ0क्यू0ए0सी0 के समन्वयक डॉ. आर के द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि से विद्यार्थियों अधिकाधिक उपस्थिति हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम संचालक डॉ. उमेश ध्यानी ने बताया कि वर्तमान सत्र से उच्च शिक्षा द्वारा एक प्रवेश,एक प्रक्रिया एक परीक्षा प्रारंभ किया जा रहा है। उपस्थिती हेतु तीन माप दंडो में 60 से 70%,71 से 80% और 81 से 100% उपस्थिति का मानक बनाया गया है जिसमें सौरभ कुमार,अलका,मोनिका नेगी ,दिया,साहिल सिंह, आयुष बर्तवाल,सोनिया आदि अपनी अपनी कक्षाओं में 90% से अधिक उपस्थित रहे!बीएससी में नवनीत रावत,कीर्ति,सलोनी, शिल्पी,खुशबू,साक्षी,शीतल,तथा बी0ए0में सोनिया ,तमन्ना ,रश्मि, ऋतू रावत, लकी,अदिति आदि 80% उपस्थित रहे।