सतपुली । नगर पंचायत सतपुली स्थित एक होटल में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ शाखा पौड़ी की एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गुड्डी मटोड़ा ने की । बैठक में जनपद की कई महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया, जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए । बैठक में महिला स्वास्थ्य कर्मियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने का विरोध किया, रानीता विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष तथा सुमित्रा नेगी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया । एक जिले से दूसरे जिले में हस्तांतरण किए जाने को लेकर स्थिलीकरण, महिला स्वास्थ्य कर्मियों को अन्य संवर्गों की भांति कोविड की धनराशि दिए जाने, ग्रेट वेतन 2000 से बढ़कर 2800 किए जाने एवं छामखाल की एएनएम को कार्यभार मुक्त किए जानें को लेकर प्रस्ताव पारित किए । बैठक में मंडलीय अध्यक्ष रविली प्रसाद विश्वकर्मा, सरोज नौटियाल जिला अध्यक्ष पौड़ी, प्रीति गुसाईं, भागेश्वरी, अनीता, सुमित्रा, मंजू असवाल, पूजा नेगी, सरस्वती सकलानी, सरिता महर, इंदु कुकशाल इत्यादि बैठक में उपस्थित रहे ।