श्री बद्री केदार फुटबॉल क्लब कोटद्वार के नाम रही प्रतियोगिता

 
कोटद्वार । लैंसडाउन फुटबॉल संघ ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर केंद्रीय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को फाइनल मुकाबला श्री बद्री केदार फुटबॉल क्लब कोटद्वार और बोका जूनियर्स लैंसडाउन के मध्य खेला गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन सेवानिवृत्त कर्नल चंद्रपाल पटवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । कोटद्वार की टीम से युवा खिलाड़ी शौर्य भंडारी और सिद्धांत रावत ने गोलकर टीम को 2-0 के बढ़त दिला दी, जवाबी हमले करते हुए बोका जूनियर की तरफ से अरुण रावत और विजयपाल रावत के दो शानदार गोलों ने मध्यांतर से पूर्व स्कोर बराबरी पर ला दिया । दूसरे हाफ में दोनों टीम बदली रणनीति के साथ उतरी और अंतिम क्षणों में कोटद्वार के साहिल रावत ने गोलकर जीत पर मोहर लगा दी । तृतीय स्थान के लिए मुकाबला केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन और भारत फुटबॉल अकेडमी कोटद्वारा के मध्य खेला गया जिसमें टाइ ब्रेकर में अनिरुद्ध जखमोला ने बेहतरीन गोल रक्षण की बदौलत 4-2 से यह मुकाबला केंद्रीय विद्यालय ने जीत लिया । फुटबॉल संघ के संरक्षक पूर्व खिलाड़ी, वार्ड मेंबर राजेंद्र राणा ने बोका जूनियर्स के धीरेंद्र चंद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में और विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया ।