भगवानपुर/हरिद्वार : बाल विकास परियोजना भगवानपुर के अंतर्गत आज पोषण माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर ,जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिद्वार सुलेखा सहगल ग्राम प्रधान चुड़ियाला मनोज त्यागी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान के द्वारा आंगनबाड़ियों के कार्य की सराहना की गई, उनके द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रीया बहुत महत्वपूर्ण काम करती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण माह के संबंध में जानकारी दी गई इसके साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, डेंगू की रोकथाम के लिए डेंगू का लार्वा जनित साफ पानी के स्रोतो को नष्ट करके उसको खत्म करने के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बाल वाटिका संबंधी जानकारी दी गई। पोषण माह के अंतर्गत 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई व 10 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। स्वस्थ बालक स्पर्धा में 10 बच्चों को स्वच्छता किट वितरित की गई व 10 प्रथम व द्वितीय बालिकाओं को दी जाने वाली महालक्ष्मी किट वितरित की गई।
पोषण माह से संबंधित किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 12 किशोरियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। बाल विकास परियोजना अधिकारी, ज्ञानेंद्र पाल सिंह के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर संगीता, अंशु, सरल व कल्पना देवली आदि, ग्राम चुड़ियाला की आंगनवाड़ी रजनी, कौशल, नीलम बिंद्रावती, सीमा ,बबीता, जयारानी, सरिता, सविता, रीना व समस्त सहायिकाएं उपस्थित रही, लाभार्थी महिलाएं बच्चे तथा किशोरिया उपस्थित रही।