देहरादून : शहर में आज जिलाधिकारी सोनिका द्वारा गठित डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं जन-जागरूता टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया। वार्ड नम्बर 94 में सहायक निदेशक सूचना के नेतृत्व टीम द्वारा डेंगू मलेरिया, सघन अभियान चलाया गया, इस दौरान द्वारा लार्वा सर्वे करते हुए प्रचार सामाग्री वितरण, फॉगिंग, लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए, घरों/प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लापरवाही रखने वालो पर रूपये 38 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया।
आज वार्ड नम्बर 94 की टीम द्वारा सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया, नर्सरी में बाल्टी में जमा पानी में लार्वा पाए जाने पर नर्सरी संचालक रियाज का रूपये 1 हजार का नकद चालान किया गया। आम्रपाली होटल/रेस्टोरेंट की छत पर रखे डिब्बे में जमा पानी में लार्वा पाए जाने तथा छत पर रखी टंकी पर ढक्कन न होने पर रूपये 05 हजार का नकद चालान किया गया। काम्पलेक्स भवन में रखी 03 टंकियों में ढक्कन न होने एक डिब्बे व वेस्टर्न टॉयलेट सीट पर लार्वा पाए जाने पर काम्लेक्स स्वामी पर रूपये 11 हजार का नकद चालान किया गया। वही एक निर्माणधीन भवन में दो होद्दी में पुराना जमा पानी में लार्वा पाए जाने पर होद्दी को पम्प द्वारा खाली कराया गया तथा भवन स्वामी पर रूपये 21 हजार का चालान भवन पर चस्पा किया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी ने जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे डेंगू /मलेरिया उन्मूलन एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, नगर निगम के अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो वार्डवार जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं डेंगू के लार्वा का नष्ट कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रहे इस महा अभियान में सहयोग करे डेंगू की रोकथाम एवं बचाव सहयोग करें। कहा कि अपने आसपास एवं घरों में सफाई रखें तथा अपने घर में बर्तनों में ,खुले में पानी जमा न होने दें गमले, आदि का निरीक्षण कर लें ताकि डेंगू का लार्वा न पनपे अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक रखें।
इस अवसर पर डेंगू मलेरिया अधिकारी डॉ सुभाष जोशी ने लोगों से अपने घरों में पानी जमा न होने देने तथा खाली बर्तनों को उल्टा रखने, घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने को कहा। डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राणा ने डेंगू के लक्षण एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने को कहा। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी,डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राणा, सैनेट्री सुपरवाईजर अनंत विभोर , लैब टैक्निशियन आशीष किमोठी आदि उपस्थित रहे।