नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कसीनो में देर रात्रि पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मारी रेड, ASP जया बलूनी व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में बनाई टीम ने 32 व्यक्तियों सहित भारी मात्रा में कसीनो चिप्स व कैश किया बरामद

 
कोटद्वार । उत्तराखण्ड शासन द्वारा राजस्व क्षेत्रों के गाँवो को रेगुलर पुलिस में सम्मिलित किया गया है, जिसमें गंगा भोगपुर का क्षेत्र भी अब थाना लक्ष्मणझूला में सम्मिलित हुआ है। पौड़ी पुलिस ने राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित क्षेत्रों व उनमें बने रिजॉर्ट्स में सतर्क दृष्टि रखे हुये है किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि होने पर त्वरित कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। गुरुवार देर रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो का संचालन हो रहा है तथा लोगों को जुआ खिलवाया जा रहा है। सूचना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने तत्काल संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी व सीओ श्रीनगर रविन्द्र चमोली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये देर रात्रि में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो का भांडाफोड़ किया । छापे के दौरान मौके पर 28 पुरुष व 4 क्रू पीयर रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़े गये व 5 अन्य महिलाएं भी मौजूद मिली।
मौके से भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन, लग्जरी गाडियां व 5 लाख 16 हजार रूपये कैश बरामद हुआ। पकड़े गये अधिकतर व्यक्ति उत्तमनगर दिल्ली व अन्य जनपद बिजनौर व हरिद्वार के निवासी हैं जो प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदारी व दुकानदारी का काम करते हैं। जुआ खिलवाये जाने के अलावा जुआरियों को बेसमेन्ट में शराब भी परोसी जा रही थी। वहां से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इसके अतिरिक्त कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर जुआरियों के वाहनों को भी सीज किया गया है। इन व्यक्तियों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर जुआ अधिनियम तथा रिजॉर्ट संचालक आरके गुप्ता एवं प्रबन्ध निदेशक साहिल ग्रोवर के विरुद्ध धारा-3 जुआ अधिनियम तथा 60/ 68 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।