बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन

 
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित आईएचएमएस संस्थान में बौद्धिक सम्पदा अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ आलोक गुप्ता ने छात्रों को ट्रेडमार्क पेटेन्ट, कापीराइट आदि के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से अपने किए गए परीक्षणों व अन्वेषणों को कापीरा के माध्यम से सुरक्षित रखा जा सकता है। बताया कि कोई भी पेंटेंट बीस साल तक वैध रहता है तथा समय-समय पर पेटेंट का नवीनीकरण करना आवश्यक है। इसके लिए आनलाइन व छात्र स्वयं के अन्वेषणों को रजिस्टर कर उसका पेटेन्ट करने के बाद अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते हैं। आफलाइन माध्यम से भी पंजीकरण कराया जा सकता है।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विजयश्री कुकशाल, संस्थान निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, निदेशक (प्रशासन) कर्नल बीएस गुसांई और निदेशक शिक्षण सुनील कुमार उपस्थित रहे।