Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डचमोली : धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात गर्भगृह में विराजी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती...

चमोली : धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात गर्भगृह में विराजी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के पश्चात गुरूवार को धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत विधिवत रूप से अपने गद्दी स्थल में विराजमान हो गई है। मां इंद्रामती की डोली ने आज कुमेड़ा गांव में घर घर जाकर भक्तों एवं धियाणियों का अर्घ्य, पुष्प, भेंट, दक्षिणा  स्वीकार की एवं भक्तों को आशीर्वाद दिया। सांयकाल में हवन के पश्चात दिव्यभोज का आयोजन किया गया एवं माता को उसके मूल गद्दी स्थल में विराजमान किया गया।

माता की धियाणियों ने विदाई के जागर एवं भजन गाकर माता को अश्रुपूर्ण विदाई दी। 28 वर्षों के बाद आयोजित हुई इस बदरीनाथ धाम की यात्रा में प्रवासी भारतीयों ने भी माता के दर्शनों के गांव पहुंचे थे। इस अनुष्ठान के साथ ही माता की उन्नीस दिवसीय बदरीनाथ धाम की यात्रा का समापन हो गया है। इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कंडारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, प्रधान चंद्रमोहन सिंह नेगी, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, जगमोहन भट्ट, भगवती रावत, चंद्रमोहन रावत, प्रियांशु रावत, कृपाल सिंह नेगी, जयबीर नेगी, बलवंत सिंह नेगी, प्रीतम नेगी, मनीष  नेगी, राजबीर कंडारी, जयपाल सिंह रावत, धर्म सिंह रावत, ईश्वर रावत, रवि रावत, सज्जन बर्तवाल, ईश्वर राणा, दर्शन सिंह नेगी, ढोलववादक संतोष कुमार, गोविंदलाल, कमल लाल, प्रेमलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments