पौड़ी : जनपद में शिक्षको के हाल किसी से नहीं छुपे है, अक्सर देखा गया है की कई शिक्षक बिना छुट्टी लिए लंबे समय तक विद्यालय नही पहुंचते। वही अब ब्लॉक द्वारीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसूड़ी में तैनात प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र को निलंबित कर दिया है। शिक्षक को लगभग 15 दिनों तक बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने निलंबन की पुष्टि की है। आरोप है कि शिक्षक हरिश्चंद्र इसी साल 22 फरवरी से लेकर एक मार्च तक गायब रहे। इसके बाद जुलाई और फिर इसी माह 13 सितंबर तक नदारद रहे। शिक्षक ने इस संबंध में विभागीय अफसरों से कोई अवकाश भी नहीं लिया। प्रारंभिक शिक्षा विभाग से इस संबंध में शिक्षक से स्पष्टीकरण भी लिया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद प्रभारी डीईओ बेसिक ने शिक्षक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। शिक्षक को द्वारीखाल के बीईओ कार्यालय संबद्ध किया गया है।