श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, औद्योगिक संस्थानों में की गई पूजा अर्चना

 
कोटद्वार । विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा। विश्वकर्मा जयंती पर रविवार को सभी औद्योगिक और प्रशिक्षण संस्थानों में मशीनों की पूजा अर्चना की गई। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने भी विश्वकर्मा जयंती पर औजारों की पूजा की। 
उत्तराखंड परिवहन निगम में भी विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । सर्वप्रथम परिवहन निगम के कर्मचारियों ने मंदिर में हवन यज्ञ कर भगवान पर पुष्प अर्पित किए और चरणों में नमन किया । तत्पश्चात कर्मचारियों ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया जिसमें आमजन ने बढ़चढ़ कर भगवान का प्रसाद रूपी भण्डारा ग्रहण किया । लोगों का कहना है कि भगवान विश्वकर्मा इस सृष्टि के रचयिता है और किसी भी प्रकार का कार्य करने वाले मिस्त्री भगवान विश्वकर्मा के अनुयाई हैं । इस अवसर पर परिवहन निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।