कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर पहाड़ी से कार के उपर गिरे बोल्डर, बाल-बाल बची चार जिंदगी

नारायणबगड़ (चमोली)। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़-नलगांव के बीच मौणा का छिड़ा नामक स्थान के पास चलती कार पर बोल्डर गिरने से नारायणबगड़ के बीडीओ समेत चार ब्लॉक कर्मचारी बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं पर कार को क्षति पहुंची है। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बीआरओ ने दुर्घटना पर जेसीबी मशीन के जरिए बोल्डर और कार को हटाकर आधे घंटे बाद हाईवे पर यातायात व्यवस्था बहाल कर दिया।

सोमवार को नारायणबगड़ के खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल साथ के सहकर्मी एबीडीओ बीरेंद्र असवाल, रमेश चंद्र अमोली, एबीडीओ सहकारिता चन्द्रमणि बरमोला के साथ कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर जा रहे थे कि नलगांव से तीन किलोमीटर आगे अचानक पहाड़ी से कई बोल्डर उनकी कार संख्या यूके07एवी 1999 के उपर आ गिरे जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी को चोटें पहुंची। उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. नवीन डिमरी ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आईं हैं मरहम पट्टी कर दी गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यदि कार सडक पर न रूकती तो सीधे नीचे उफनती पिंडर नदी  में समा जाती। और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।