कोटद्वार । हर साल 15 अगस्त के दिन भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है । यह दिन हर देशवासी के लिए गर्व और खुशी का दिन है । इस आजादी के इस जश्न के लिए सालों पहले देश के स्वतंत्रता सैनानियों ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जंग लड़ी थी जिनके बलिदान को आज भी याद किया जाता है । मंगलवार को नगरनिगम कोटद्वार भर में आजादी का जश्न हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। तहसील परिसर में एसडीएम ने ध्वजारोहण किया । विभिन्न संस्थाओं, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें देश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई।