उत्तरकाशी : अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए 02 युवक गिरफ्तार

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है, उनके द्वारा सभी को नशे एवं अवैध शराब के तस्करों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये हुये हैं। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी कोतवाली  दिनेश कुमार की देखरेख में डुण्डा पुलिस द्वारा गत रात्रि को सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान डुण्डा बैरियर पर एक कार से अवैध शराब का परिवहन करते हुए प्रदीप रावत व हरीश सिंह रावत निवासी गाना धनारी उम्र 35 वर्ष व संदीप रावत पुत्र रघुवीर सिंह रावत निवासी डुंडा उम्र 31 वर्ष नामक  को गिरफ्तार किया । उनके पास से 06 पेटी सोलमेट ब्लू व एक पेटी रॉयल स्टॉक (कीमत लगभग ₹55000)की अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर  दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में  आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में मुकदमा पंजीकृत किया गया।पूछताछ करने पर युवकों द्वारा बताया गया कि वह शराब को उत्तरकाशी के आस-पास बेचने ले जा रहे थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी हैं।

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 – तस्लीम आरिफ-चौकी प्रभारी डुंडा 
  2. कानि0 – गजपाल सिंह
  3. कानि0 – राकेश सिंह