जेनिथ फेस्ट 2025 दूसरा दिन श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में पाॅडवाज़

ने बहाई उत्तराखण्डी लोक संस्कृति की बयार

 एसजीआरआर विश्वविद्यालय में देशभक्ति के गीतों पर झूमे छात्र-छात्राएं

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों को सराहा

 भारत माता की जय और वीर जवानों के जय के जयकारों से गूंजा कार्यक्रम स्थल

देहरादून । श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेनिथ फेस्ट 2025 के दूसरा दिन देशभक्ति के गीतों की बहार बही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश प्रेम की गीतों को देखा और छात्र-छात्राओं की हौंसलाफजाई की। पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद वीर सपूतों की जय से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम का दूसरा आकर्षण उत्तराखण्ड का लोकप्रिय बैण्ड पाॅडवाज़ की प्रस्तुतियां रहीं। विश्वविद्यालय के हेलीपैड ग्राउंड पर उमड़े हजारों छात्रों ने इस दिन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पांडवाज बैंड की मनमोहक लाइव परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अनुभव ऐसा कि ढोल धमाऊं की थाप पंडों गीतों पर देवी देवता कार्यक्रम स्थल पर अवतरति हो गए हों।

शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड विशिष्ट अतिथि डाॅ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य एवम् शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड, विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर, विपिन चन्द्र घिल्डियाल, चीफ एडवाइजर, श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन, डाॅ कुमुद सकलानी, कुलपति श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, डाॅ जे.पी.पचैरी, सलाहकार, माननीय प्रेसीडेंट, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय शौर्य के योगदान को याद किया. उन्होंने वीर अमर शहीदों के बलिदान को नमन किय. उन्होंने काह कि उत्तराखंड देवभूमिवीरों की भूमि है. जब जब देश को आवश्यकता पड़ी है, उत्तराखंड के वीर जवान का शौर्य सबसे आगे रहा है.उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसिडेंट श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि पूजनीय

श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के कुशल मार्गदर्शन में एस जी आर आर ग्रुप के संस्थान उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैँ

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल राज्य सरकार के सबसे महत्त्वपूर्ण सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है. उत्तराखंड में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में आयुष्मान योजना के सबसे अधिक मरीज लाभान्वित हो रहे हैँ. एस जी आर आर ग्रुप को जब भी सरकार के सहयोग की आवश्यकता होगी, सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा.

धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवम शुभकामनायें दी.

कुलपति प्रो. (डॉ.) कुमुद सकलानी ने कहा कि जेनिथ फेस्ट न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह छात्रों को अपनी रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक धरोहर और समृद्ध परंपरा का प्रतीक भी है।

पाॅंडवाज़ बैंड की प्रस्तुतियों ने बांधा समा

पाॅडवाज़ बैंड की प्रस्तुति बेडू पाको बारामासा गीत के साथ बैंड ने उत्तराखंडी लोक संगीत की सुंदरता को दर्शाया। ढ़ोल दमाऊ की थाप और पहाड़ी संगीत के जादू ने दर्शकों को उत्तराखण्डी लोक संस्कृति से रूबरू करवाया। कार्यक्रम की सबसे विशेष प्रस्तुति रही केदारनाथ चला फुलारी फूलों को सौदा-सौदा फूल बिरौला, तिलै धारु बोला, हांजी रंचणा त रंचे। उत्तराखंड के पारंपरिक ‘फुलारी’ लोकगीत में स्थानीय संस्कृति की छवि उभरकर सामने आई। यह गीत जैसे हिमालय की वादियों से निकलकर दर्शकों के हृदय तक उतर गया। विशेष रूप से राधा गीत ने एक नया रंग लिया, जब बैंड ने इसे लोक धुनों के साथ समकालीन संगीत में समाहित किया। छात्र-छात्राएं पूरी तरह से इसके साथ जुड़ गए। बैंड के सदस्य बारी-बारी से अपनी संगीत कला से दर्शकों को मोहित करते रहे और सभी ने फ्लैशलाइट्स जलाकर उनके साथ गीतों का आनंद लिया।

पंजाबी गायक मनवीर सिंह ने दी रंगारंग प्रस्तुति

जेनिथ फेस्ट 2025 के में लोकप्रिय पंजाबी गायक मनवीर सिंह ने जबरदस्त लाइव प्रस्तुति दी। पंजाबी सिंगिंग सेंसेशन मनवीर सिंह की ऊर्जावान प्रस्तुति और हिट गानों ने समां बांध दिया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत रोमांटिक गीत रांझणा से की। इसके बाद उन्होंने मेरी रानी, शक्कर पारे और प्रपोज जैसे गीतों से युवा धड़कनों को और तेज कर दिया। झुमके, तेरी वाइब, सुरमा जैसे तेज बीट्स वाले गानों की प्रस्तुति दी। भावनाओं से भरे गीत सिंगल मैसेज, सुबह-शाम और प्यार वाली फील गीतों ने माहौल को भावुकता से भर दिया। शाम को एक नया रंग तब मिला जब उन्होंने काला जादू, नेचुरल ब्यूटी और कॉफी वालियां जैसे गाने प्रस्तुत किए। इन गीतों की धुनें आधुनिक थीं, लेकिन बोल सीधे दिल से जुड़े हुए थे।

रील्स के लिए दिखा छात्रों का क्रेज

जेनिथ 2025 में छात्रों के लिए शानदार भोजन स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जहां विभिन्न प्रकार के अंतरराष्ट्रीय और देसी व्यंजन उपलब्ध थे। साथ ही, कई छात्रों ने रील्स बनाई और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *