जिलाधिकारी ने ग्राम महतौली, तहसील लक्सर में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी

हरिद्वार । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ग्राम महतौली, तहसील लक्सर के रविदास मंदिर के प्रांगण में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी। 
जनता दरबार में जमीन कब्जा मुक्त कराने, राशन कार्ड बनवाये जाने, कच्ची शराब, पेंशन आदि से सम्बन्धित कुल 22 शिकायतें एवं मांग प्राप्त हुई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
ग्राम प्रधान पति युवराज सिंह ने जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया।  महतौली ग्राम निवासियों द्वारा श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए । अनिल कुमार पुत्र नीलम सिंह ने  अपने भाइयों द्वारा जमीन पर कब्जा  और मारपीट करने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ नताशा  सिंह को जांच कर करवाई करने  के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी के पाइप लीकेज ओर 10 – 15 घरों को पानी के कनेक्शन न होने की शिकायत की जिसपर संबंधित अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए, ग्रामवासियों द्वारा गांव में अवैध कच्ची शराब को लेकर शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को छापेमारी करने के निर्देश दिए गए साथ ही अवैध बिजली कनेक्शन की भी शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने पुलिस ओर बिजली विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर  छापेमारी करने के निर्देश दिए । आशीष पुत्र गोपाल ने विगलांग, सीताराम ओर कमलेश पत्नी विजेंद्र ने वृद्धा  पेंशन बनवाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जांच कर पेंशन बनवाने के निर्देश दिए। कमला ने आंखों का ईलाज ओर कानों की मशीन दिलवाने की मांग की  जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी  कर्मेन्ंद्र सिंह  ने गांववासियों से लाल कार्ड ओर सफेद कार्ड की जानकारी भी ली गई । यह ही बताया कि किसी का भी राशन कार्ड गुम हो गया हो तो तहसील में जाकर स्लिप निकलवाने से राशन मिल जाता है।
ग्रामवासियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर होने की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने यूसीसी के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाये को लेकर भी ग्रामवासियों को  महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा ग्राम प्रधान पति ओर गांववासियों से ज्यादा से ज्यादा यूसीसी के रजिस्ट्रेशन करने की अपील की।
जिलाधिकारी पंचायत सचिव के  क्षेत्र में उपस्थिति के बारे में भी  जानकारी ली।
बैठक में एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल, परियोजना निदेशक के एन तिवारी,  विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह, ड़ीपीआरओ  अतुल प्रताप सिंह, सीओ नताशा सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी ,तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान, मुकेश भट्ट आदि उपस्थित थे।
————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *