Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डनगर निगम कोटद्वार की बोर्ड बैठक आयोजित

नगर निगम कोटद्वार की बोर्ड बैठक आयोजित

 
कोटद्वार। नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार की बोर्ड बैठक का आयोजन सोमवार को नगर निगम के सभागार में आहूत की गई । बोर्ड बैठक नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी एवं संचालन नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने किया। बोर्ड बैठक में दस बिन्दु के एजेंडे को लेकर शुरू हुई। नगर निगम के पार्षदों ने 40 वार्डों में सफाई व्यवस्था की आलोचना करते हुए सफाई व्यवस्था करवाने की बात कही गई। जिसमें महापौर के निर्देशानुसार कोटद्वार में भारी बारिश के कारण खोह नदी, पनियाली गदेरा, सुखरौ, मालन नदी एवं तेलीश्रोत, लगढ़ गधेरा, गिवाई स्रोत, बहेड़ा स्रोत आदि नदियों से जहाँ पुल टूट गए शेष सभी पुल खतरे में आ गये, वहीं घरों व खेतों के बह जाने व घरो, सड़कों पर मलवा आ जाने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार द्वारा जेसीबी व कर्मचारियों से मलवा सफाई व बचाव के कार्य करवायें, किन्तु जिस ढंग से तबाही हुई है उससे प्रभावित लोगो को विस्थापित करने, घरों का पर्याप्त मुआवजा तथा जल भराव व मलवे से हुये भारी नुकसान की भरपाई, मुआवजा तथा पुलों की मरम्मत करने हेतु उत्तराखण्ड शासन को प्रस्ताव व पत्र भिजवाने पर बोर्ड में विचार किया गया।
आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों पर आरोपित किये जाने वाले प्रस्तावित करों में आ रही शिकायतों को दूर करने के लिये पुख्ता तैयारी करने पर सहमति जताई । खोह नदी में बाढ़ आने के कारण ट्रैचिंग ग्राउण्ड का काफी बड़ा हिस्सा बाढ़ में बह गया है। जिसके कारण नगर निगम कोटद्वार को कूड़ा डालने के लिये बहुत बडी असुविधा का सामना करना पड रहा है। ऐसी स्थिति में उत्तराखण्ड शासन एवं जिलाधिकारी गढ़वाल को पत्र एवं वार्ता कर नगर निगम कोटद्वार के कूड़े को तात्कालिक रूप से अन्य स्थान पर डाले जाने की अनुमति दिये जाने पर विचार किया गया ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments