कोटद्वार: पीएनबी बैंक के सामने गली में दुकानदार ने लगाई फांसी

0
4302

कोटद्वार-  बुधवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। जिससे वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धोबीघाट गाड़ीघाट निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश की पंजाब नेशनल बैंक के सामने वाली गली में ड्राईक्लीन का काम करता है। वह बुधवार दोपहर को जब घर में खाने के लिए नहीं गया तो उसके पिताजी ने दुकान पर आकर देखा तो दुकान का शटर बंद पड़ा हुआ था। जिस पर उन्होंने पास ही खड़े युवक से दुकान के शटर खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गये। दुकान में पाईप पर रस्सी से राजेश का शव लटक रहा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया। बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि राजेश के पास से एक सोसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। आज शायद मेरी जिंदगी का अंतिम दिन है।

Previous articleसतपुली में पुलिस ने 22 पेटी अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार
Next articleरेलवे के खाने में छिपकली मिलने से हड़कम्प, पर क्या शिकायत के बाद भी हो पायेगा सुधार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here