डंपर ने युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत। ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

0
2559

रागिब खान(रामनगर)-बीती रात एक युवक को डंपर वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल ले जाएगा। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पापड़ी पीरुमादरा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार कठियापुर निवासी दानिश पुत्र तोहिद पीरुमादरा से अपने घर जा रहा था।इस बीच खोड़ स्कूल के समीप डंपर वाहन संख्या युके04सीई 1046 की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके से चालक डंपर लेकर फ़रार हो गया। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल ले जायेगा।जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गांव लेकर गांव से वाहन की आवाजाही व मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए पापड़ी से पीरुमादरा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मोके पर पहुचे पीरुमादरा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा द्वारा उचित कार्यवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। चौकी इंचार्ज ने बताया चालक व डंपर की तलाश जारी हैं।

Previous articleयूपी के सहारनपुर और बिजनौर जल्द हो सकते है उत्तराखण्ड में शामिल
Next articleकोटद्वार में ऑटो चालकों की गुंडागर्दी, ई रिक्शा चालक को पीटा, पैसे छीने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here