कोटद्वार में सांड ने किया युवक को घायल, AIIMS ऋषिकेश के लिए रैफर

0
2067

कोटद्वार में नगर निगम की लापरवाही के चलते आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, कल रात गाडीघाट निवासी एक युवक को सांडो की लड़ाई में गम्भीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार कमलेश घिल्डियाल गाडीघाट का रहने वाला है, जो रात के समय अपने घर जा रहा था। इसी दौरान खुशी होटल के सामने दो सांड आपस मे लड़ रहे थे और अचानक एक सांड ने उसे टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक का सिर दीवार पर जा लगा। और सिर में गम्भीर चोट आई है। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो स्थानीय निवासी मनदीप पटवाल और शांतनु रावत ने कोटद्वार बेस अस्पताल में घायल को भर्ती करवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को AIIMS ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया दिया गया। आपको बता दे की शहर की इतनी बड़ी गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नही जा रहा। आवारा पशुओं से निजात दिलाने के मामले में सभी दलों के जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आते है जबकि अब तक कई बार पशुओं द्वारा लोगो को घायल किया गया है और कुछ लोगो की जान तक गई है। वही अब तक कई आवारा पशु भी घायल हुए है।

Previous articlePubG पर हुआ पाकिस्तान की चार बच्चो की नेपाल के रास्ते पहुँची इंडिया। माँ को प्यार
Next articleकोटद्वार में सात साल की बच्ची को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)