देवरिया-उत्तर प्रदेश के देवरिया में अघिकारियों ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जो सुनकर शायद आप भी हैरान रह जाये। दरअसल शुक्रवार को देवरिया के टिकमपार गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद प्रेमसागर के परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां प्रशासन ने शहीद के घर को मुख्यमंत्री के दौरे के 24 घंटे पहले ही हाइटेक बना दिया। जिस कमरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिजनों से मिलने वाले थे उसमें जल्दबाजी में जुगाड़ करवाकर एसी लगवा दी गई। वही शहीद के बेटे ईश्वर चंद्र ने बताया की मुख्यमंत्री योगी के जाने के आधे घंटे के बाद ही एसी निकाल लिया गया।” ईश्वर चंद्र ने बताया, ”जिस कमरे में हमें मुख्यमंत्री योगी से मिलना था उसमें शुक्रवार सुबह ही बांस-बल्ली के सहारे एसी टांग दी गयी थी । मुख्यमंत्री योगी के जाते ही सारी सुविधाएं हटा दी गईं। एसी को आधे घंटे के अंदर ही निकाल दिया गया। इसके अलवा जो भी सुविधाएं दी गई थीं वो सभी हटा दी गईं।”शहीद के बेटे ने बताया, ”गुरुवार (11 मई) शाम से ही गांव में अधिकारी आ गए थे। बताया गया कि योगी हमसे मिलने आ रहे हैं। इसके बाद से अधिकारी जैसे तैसे हमारे घर को व्यवस्थित करने में जुट गए। एक दिन पहले ही रात में घर में सोफा-कालीन लाया गया। इतना ही नहीं तौलिए, बैडशीट तक बदल दिए गए। रात में ही मजदूरों को लगा कर घर के अंदर पेंट भी कर दिया गया। गांव की सड़कें भी रातों-रात चमक गईं। इसके अलावा नालियों को भी साफ किया गया।
मुख्यमंत्री योगी 4.30 पर घर पहुंचे और उन्होंने चेक सौंपा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम करीब आधे घंटे रहे। और उनके जाते ही घर में लगाया गया एसी, सोफा, कालीन सब अधि‍कारियों के निर्देश पर हटा दिया गया। इससे जाहिर होता है की योगी भले ही प्रदेश की व्यवस्थाओ को सुधारने में लगे हो पर कई अधिकारीयों में अब भी किसी तेज तर्रार सीएम का कोई डर नहीं है

Previous articleबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आदर्श उदाहरण, जी0आई0सी0 कोटद्वार
Next articleअब लाइसेंस और आरसी न होने पर पुलिस नही काट पाएगी आपका चालान
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here