पौड़ी- 24 अप्रैल को पौड़ी डीएम कार्यालय में बैठक के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, बिंजाल संस्था की अध्यक्ष सरिता नेगी व अशोक बिष्ट ने जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी प्रभा शंकर मिश्रा के साथ अभद्रता और गाली-गलौच की थी। जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी ने गाली-गलौच और अभद्रता कर सरकारी काम में रुकावट डालने के सम्बन्ध में पौड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
वही कल पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित दो अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया।