यह तस्वीर बयां करती है यमकेस्वर विधानसभा छेत्र सिलोगी करथि, जल्ली, घनसाली की दुःखद पीड़ा एवम दर्द यहां न तो सड़क है और ना ही पीने का पानी यह छेत्र काफी दुर्गम एवम पिछड़ा हुआ है यहाँ की सुध आज तक किसी ने नही ली, जबकि उत्तराखंड राज्य अलग होने के बाद विगत पंद्रह साल से यहां पर माननीय विजया बड़थ्वाल जी ने प्रचंड बहुमत से शासन चलाया ! परन्तु विकाश के नाम पर उनका काम नगण्य रहा और केवल यहाँ की जनता को ठगती रही ना तो कभी उन्होंने विकाश की सुध ली और ना ही कभी इन गांवों की जनता की समस्याओं को तवज्जो दिया आज भी यहाँ पर गांव वालों को मूलभूत चीज एवम अन्य जरूरत मंद चीजों के लिये लगभग चार पांच किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है और यही पैदल सफर स्कूली बच्चों एवं वृद्ध ,विकलांग एवं बीमार लोगों को भी भारी कष्ट के साथ तय करना पड़ता है!! अब यहाँ पर माननीय ऋतु खण्डूरी जी वर्तमान विधायक है परंतु उनकी तरफ से भी अभी तक इन गांवों को कोई प्राथमिकता नही दी गई ना तो चुनाव के दौरान इन गांवों का भर्मण किया गया और ना ही अब।

गांव की प्रस्तावित निर्माणाधीन सड़क संख्या एफपी/यूके/रोड/9770/2015 सिलोगी घनसाली मोटर मार्ग जिला पौड़ी गढ़वाल (लोकनिर्माण विभाग लैंसडौन )विगत दस बारह सालों से केवल सरकारी फाइलों में दौड़ रही है पर वास्तविकता के धरातल पर आज भी यह सड़क मात्र एक दो किलोमीटर कच्ची एवम जर्जर हालत तक ही बन पाई है!और यहाँ की जनता आज भी विकाश की आस लगाए बैठी है कि कभी ना कभी तो कोई इस सड़क के रुके हुये निर्माण को पूर्ण करवायेगा अतः माननीय ऋतु खण्डूरी जी से निवेदन है कि यहाँ की जनता की परेशानियों एवम मूलभूत समस्याओं का हल वह अपने कार्यकाल के दौरान अवश्य करेंगी और इन पिछड़े हुये गांवों को विकाश की पटरी पर लेकर आएंगी यहां की जनता एवम ग्रामीण माननीय ऋतु खण्डूरी जी की आभारी रहेंगी अगर वह इन गांवों की सुध प्राथमिकता के तहत लें! (हेमवन्त सिलस्वाल ग्राम कड़थी यमकेस्वर विधानसभा जिला पौड़ी गढ़वाल)

Previous articleदेहरादून के युवाओं के सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर
Next articleविधानसभा सत्र- हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here