पौड़ी- यमकेश्वर के तुनखाल में मैक्स गिरने से दो लोगों की मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोपी निवासी टोला गाँव और शैलेन्द्र निवासी जामल है। ड्राइवर समेत गाड़ी में कुल तीन लोग सवार थे तीसरे की तलाश जारी। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे सुरक्षा बाड़ को तोड़ती हुई नीचे गिरी।