जलालाबाद के अमान मार्केट में लगा वर्क स्वास्थ्य मेला

0
21

जलालाबाद – खराब मौसम के बावजूद अमान मार्केट में रविवार , 10 सितम्बर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक वर्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । वर्क स्वास्थ्य मेला में विभिन्न क्षेत्र के क्वालीफाईड डाक्टरों ने लगभग 200 लोगों का निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क चैक अप, निःशुल्क दवाईयां आदि सेवाएं प्रदान की ।मालूम हो कि वर्क (वर्ल्ड आर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलिजियंस एंड नॉलेज) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो पूरे विश्व में 1988 से धरातल पर सतयुग आगमन, विश्व गुरू भारत एवं अखंड भारत निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी कार्यरत रहेगी । वर्क एक मात्र अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो सरकार और जनता से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं लेती है । सारे कार्यक्रम वर्क संस्था के सदस्यों द्वारा ही आयोजित किये जाते हैं । वर्क बिजनौर चैप्टर के पदाधिकारियों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि वर्क संस्था द्वारा ज़िले में शर्बत शिविर, जनता रसोई, वृक्षारोपण ,होली मिलन समारोह, ईद मिलन समारोह, सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर जैसे अनेकों कार्यक्रम आए दिन आयोजित होते रहते हैं ।

इस मौके पर मौ ईसा, फ़हीम अख्तर, कामिल अंसारी, मौ शौकीन, फुरकंद चौधरी, साजिद हुसैन, मौ कैफ़ ,फाहद अली , मौ अज़ीम, शुऐब अंसारी आदि ने वर्क स्वास्थ्य मेला के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई । वर्क स्वास्थ्य मेला में डॉ मुनमुन लेपचा , डॉ नगमा अज़मी, डॉ आमिर, डॉ औरंगज़ेब , डॉ नोमान मारूफ, डॉ ईसा आदि चिकित्सक वर्क स्वास्थ्य मेला में उपस्थित रहे ।

Previous articleऔली विकास प्राधिकरण : ‘खेल’ और ‘पर्यटन’ को लगेंगे पंख, धामी सरकार ने लिया अलग से प्राधिकरण बनाने का फैसला, कैबिनेट की लगी मुहर
Next articleइन्वेस्टर समिट से पहले धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति-2023 की गई प्रख्यापित। इस नीति के लागू होने से राज्य की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)