CRPF में 1.30 लाख पदों पर भर्ती, महिलाए भी कर पाएंगी आवेदन। अग्नीवीरो के लिए विशेष छूट

0
484

CRPF में 1.30 लाख कांस्टेबलो की भर्ती की जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

ग्रह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1 लाख 29,929 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे 1 लाख 25 हजार 262 पुरुषो और 4 हजार 667 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए होगा। इस भर्ती में 10 फीसदी पद अग्निवीरो के लिए आरक्षित होंगे।शैक्षणिक योगिता

सभी अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योगिता 10वी पास रखी है।

आयु सीमा एवं छूट

भर्ती परीक्षा में सम्मानित सभी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है, जिसके SC, ST वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा की छूट 5 वर्ष एवं OBC वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा की छूट 3 वर्ष होगी।वेतनमान एवं सेवानिवृत्ति

सभी चयनित अभ्यर्थियों का वेतनमान लेवल 3 के तहत 21,700 से 69,100 रूपये प्रतिमाह होगी। इसी के साथ चयानित अभ्यर्थियों का सेवानिवृत्ति 60 वर्ष की आयु में होगी

अग्निवारो के लिए आरक्षण

पहले बैच के अग्निवीरो के आयु में 5 वर्ष और पूर्व अग्निवीरो का आयु में 3 वर्ष की अधिकतम छूट मिलेगी।

साथ ही अग्निवीरो को शारीरिक क्षमता परीक्षण (पीईटी) से भी नहीं गुजरना होगा।

Previous articleअग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड हुए जारी। जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Next articleकोटद्वार में घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)