कोटद्वार। आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आधारशिला संस्थान के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक नरेश चंद्र घिल्डियाल (अध्यक्ष, आधारशिला संस्थान ) इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र प्रसाद अंधवाल (अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग, उत्तराखंड सरकार), प्रोफेसर डॉक्टर जानकी पवार (प्राचार्या, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार) और श्रीमती जया बलूनी (एसपी, कोटद्वार) रहे।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉक्टर शोभा रावत (विभाग प्रभारी, हिन्दी, डॉक्टर वंदना चौहान (विभाग प्रभारी, अंग्रेजी), डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र) अभिलाषा भारद्वाज (मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ बलूनी क्लासेज ) और रविंदर कौर (प्राचार्या, बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार) ने कार्यक्रम को सुशोभित किया। सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात, विद्यालय की छात्राओं ने शिव वंदना की प्रस्तुति की।
सेमिनार में मुख्य अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण के विषय पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र प्रसाद अथवाल ने कहा कि, “नारी के सशक्तिकरण में महिला की ही नहीं पुरुष की भी भूमिका होनी चाहिए। जीवन रूपी गाड़ी के महिला और पुरुष दोनों ही पहिए हैं, किसी एक को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। “प्रोफेसर डॉक्टर जानकी पंवार ने कहा कि, “नारी को सही दिशा में सक्षम और आत्मनिर्भर बनना चाहिए। अपने निर्णय स्वयं लेने की क्षमता महिला में होनी चाहिए। इन्हीं विचारों को आगे बढ़ाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने कहा कि “महिला सशक्तिकरण तब हो सकता है जब महिलाओं की जड़े सभ्यता और संस्कृति से गहरी जुड़ी हुई हों।
महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार में महिलाओं पर घरेलू हिंसा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता की गई, जिसमें छात्रों ने भाग लिया। जिसमें जूनियर वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर तन्मय कुकरेती (8-ब), अरमान सिंह (6-ब), और अवनी जोशी (6-ब) और सीनियर वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर अनुष्का चौधरी (9 अ), अशिका दुधपुरी (9-अ). और प्रिया नेगी (11-अ) रहे। सांत्वना पुरस्कार वैष्णवी शर्मा (9-ब) और आयुश्री तिवारी (12-ब) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह किया गया, जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग बलूनी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रविंदर कौर और आयोजक नरेश चद्र घिल्डियाल (अध्यक्ष, आधारशिला संस्थान) ने किया।