कोटद्वार से नजीबाबाद रक्षाबंधन पर घर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, सड़क पर गड्ढों के कारण हुई मौत

0
4169

कल रक्षाबंधन पर्व पर पति के साथ भाई के घर जा रही एक महिला सड़क पर हुए गड्ढों के कारण बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रही एक कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। यूपी की नजीबाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बिजनौर भेज दिया है।शिवराजपुर (मोटाढांक) निवासी शकुंतला देवी (54) रक्षाबंधन पर्व पर पति रामचंद्र के साथ बाइक से नजीबाबाद के पास के गांव सुरनंगली में अपने भाई के यहां जा रही थी। इस दौरान नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग पर गड्ढों के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और शकुंतला देवी बाइक से नीचे गिर गई। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उसके पति को भी चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बिजनौर के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनकी ओर से नजीबाबाद पुलिस को भी सूचना दी गई। त्योहार के दिन महिला की मौत की खबर से गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मृतिका शकुंतला देवी के दो पुत्र हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Previous articleउत्तराखंड को मिले 24 स्पेशलिस्ट डॉक्टर, एक डॉक्टर कोटद्वार में भी तैनात
Next articleसीएम धामी के नेतृत्व में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में उत्तराखंड के बढ़ते कदम
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)