पौड़ी- जिला मुख्यालय पौड़ी में मंगलवार को संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हॉल में आयोजित विदेशी शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पहले चरण में 34 विदेशी दुकानों के में से 28 के लिए 772 आवेदन जमा हुए। जिसमें से महिलाओं ने 169 दुकानों के लिए आवेदन भरे। पहले चरण में 28 दुकानों के लिए हुई लॉटरी प्रक्रिया के तहत 8 दुकानें महिला आवेदकों के नाम हुई। जिसमें जिला मुख्यालय पौड़ी व कोटद्वार की दुकानें महिलाओं के नाम रहीं।
जिला प्रशासन की ओर से दुकानों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के माध्यम से किया गया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में जिले की कुल 34 दुकानों के में से 28 के लिए 772 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 169 आवेदन महिलाओं के हैं। उन्होंने बताया कि 8 दुकानें महिला आवेदक के नाम पर हैं। पहले चरण में आवंटित दुकानों में पौड़ी की दुकान बीरा देवी, कोटद्वार में बीना देवी, पौखाल में विमला देवी, कल्जीखाल में सुनीता देवी, पाटीसैंण में नीलम नेगी, दिगोलीखाल में पुष्पा देवी के अलावा संगलाकोटी तथा सेड़ियाखाल की दुकानों के लिए एक-एक ही आवेदन प्राप्त हुए जो कि मधु रावत और सरस्वती देवी के नाम रहीं।

अन्य दुकानों के तहत पैठाणी में नरेंद्र सिंह, पाबौ में प्रेम सिंह, जसोधरपुर में नरेश कुमार, सतपुली में जगदंबा डंगवाल, दुगड्डा में संजीव कुमार, थलीसैंण में प्रीतम सिंह, लैंसडौन में मधुसूदन, रिखणीखाल में सुभाष, नौगांवखाल में प्रकाश, कांडीविनक में विजय, डाडामंडी में अभिषेक कठैत, खिर्सू में नरेंद्र सिंह, जड़ाऊखांद में दर्शन सिंह रावत, सबदरखाल में सुमन सिंह, नई कॉलोनी कालागढ़ में सूरज डोभाल, अगरोड़ा मेंं बिंदन सिंह, कोट में प्रमोद नेगी, गुमखाल में मनोज सिंह, नैनीडांडा में नितिन कुमार और बेदीखाल की दुकान के लिए एकमात्र आवेदक सुरेंद्र सिंह बिष्ट को दुकान आवंटित की गई। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत लॉटरी प्रक्रिया 31 मई को प्रेक्षागृह हॉल में होगी। उन्होंने बताया कि दुकानों के आवंटन में प्रशासन की ओर से निष्पक्ष लाटरी प्रक्रिया अपनाई गई। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। लॉटरी प्रक्रिया में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, उप जिलाधिकारी सदर केएस नेगी समेत आबकारी विभाग से जुड़े निरीक्षक एवं आबकारी जवान उपस्थित रहे।

Previous articleदुगड्डा में लव जेहाद की घटना से हंगामा
Next articleकोटद्वार में बारहवीं में फेल हुई छात्रा ने खाया विषाक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here